कल (२2 मार्च ) रात से मंगल शनि की युति अंगारक योग बनाएगी।
कल (२2 मार्च ) रात से मंगल शनि की युति अंगारक योग बनाएगी। 29 मार्च तक बहुत खराब स्थिति रहेगी। 29 मार्च को गुरु के प्रवेश के साथ ही शुभता आनी शुरू हो जाएगी। इन दिनों में बहुत ध्यान से रहने की ज़रूरत होगी।
25 मार्च से 29 मार्च के बीच मे ही कोई दवाई बन जाएगी क्योंकि 29 मार्च से गुरु की स्थिति सब कुछ सही करने वाली होगी।
देव गुरु बृहस्पति खुद को कष्ट देकर विश्व मे संतुलन बनाने के लिए 29 मार्च से 29 जून मकर में रहकर से कुछ सही कर देंगे। निश्चित ही मोदी जी को यश लाभ होगा।
गुरु की सीधी दृष्टि वृष, कर्क तथा कन्या राशि पर होगी। गुरु की उच्च दृष्टि कर्क में होने के कारण शरीर मे श्वेत रक्त कणिकाओं का बनना शुरू हो जाएगा। चंद्र को श्वेत रक्त कनिका का कारक बताया गया है। इन तीनो राशियों पर किसी पाप ग्रह की दृष्टि न होने से तीनो राशियों के जातकों का कल्याण निश्चित होगा व आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप से स्वास्थ्य होंगे।
ज्योतिर्विद डॉ0 सौरभ शंखधार की डेस्क से...